एक भूल हो गयी थी .. उसी का प्रायश्चित कर रहा हूँ
हाँ पापा हैं, माँ है, दो बहने एक भाई भी .. पर मैं उन सब के लिए एक श्राप बन गया था
माँ रोती थी .. लड़के वाले मेरी बहनों से ज्यादा मेरे बारे में सवाल पूछते थे
बहनों ने भी अचानक कमरे तक चाय लाना छोड़ दिया था
पापा ने जायदाद में से अलग किया तो बुरा लगा पर बुरा नहीं भी लगा
अच्छा है .. वो सब खुश हैं अब .. भूल चुके होंगे मेरी भूल को ..
भाई को सब मुश्किलों के उपाए आते थे .. उसी ने समझाया कि संन्यास ले कर चला जा कहीं ..
यहाँ तेरे नवाबी शौक नहीं चलेंगे ..
तो मैं आ गया यहाँ .. हो गए .. करीब आठ साल हो गए ..
***
3 comments:
अजीब सी कशिश है और दर्द भी इस कहानी मे
I've been married for almost 13 years. Till childbirth, my wife was the awesomest person. After our son was born she changed drastically. She lost all interest in life. The stuff she enjoyed at one time, didnt interest her anymore. I kept pretending that she's just having a hard time adjusting. She was actually going through a medical condition. I don't think I wanna go ahead with this
और कुछ हूँ जैसे भी लोग हैं जो दरवेश हो गए अपने ही मकाँ में...
सुंदर पंक्तियाँ हैं अनु... ❤
Post a Comment